December 13, 2025
kaithi toll
वाराणसी

वाराणसी के कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी आग |टोल पर तैनात कर्मचारी की सतर्कता से वाहन चालक की बची जान।

वाराणसी के कैथी स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर में टोल फीस देने के दौरान रुकी कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। लेकिन टोल पर तैनात कर्मचारी की सतर्कता की वजह से वाहन चालक की जान बच गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड वाहन को बुलाया गया। वहीं इस घटना को लेकर वाहन चालक ने इनसाइड डेली न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उसने प्रार्थना पत्र के माध्यम से चौबेपुर थाने पर सूचना भी दी है।

बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 12 बजे हुण्डई की क्रेटा माडल कार जिसका नंबर UP 32 NJ 0662 बताया जा रहा है वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही थी जिस दौरान रास्ते में कैथी टोल पर टोल फीस देने के लिए रुकी। इसी दौरान वहीं पर तैनात कर्मचारी रवी भारद्वाज ने कार के इंजन के नीचे से धुआं निकलते देख तत्परता वाहन चालक को सूचना दी जिससे वाहन चालक कार से तत्काल बाहर निकल सका।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service