December 13, 2025
क्राइम वाराणसी

बाउंड्री के विवाद में मारपीट, सपा नेता समेत 8 घायल

चौबेपुर। थाना क्षेत्र के उकथी गांव में रविवार दोपहर ईंट भट्ठे की बाउंड्री के लिए दो पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी डंडे और रॉड के हमले में समाजवादी पार्टी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अक्षय कुमार यादव उर्फ बबलू, उनके भाई आनंद यादव, आलोक यादव समेत आठ घायल हो गए।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में भर्ती कराया गया। सपा नेता व भट्टा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। अक्षय यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी श्याम नारायण मौर्य ईंट-भट्ठा संचालन का विरोध करते हैं।हाल ही में प्रदूषण विभाग ने बाउंड्री न होने का हवाला देकर भट्ट्ठा संचालन पर रोक लगाई थी। इसी कारण वह बाउंड्री निर्माण करवा रहे थे। सुबह श्याम नारायण मौर्य ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया और कहा कि भट्ठा हमने बंद कराया है।बाउंड्री बनाने की इजाजत किसने दी। कहासुनी के बाद श्याम नारायण मौर्य मौके से हट गया। एक घंटे बाद अपने भाई और बेटे के साथ लौटा और हमला कर दिया। नरपतपुर सीएचसी में हालत बिगड़ने पर आलोक यादव को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। दूसरे पक्ष के ऊकथी गांव निवासी श्याम नारायण मौर्य ने पुलिस को बताया कि वह घर से पांडेयपुर जा रहे थे कि अक्षय यादव, आनंद, गुड्डू व मुंशी और भट्ठे के मजदूरों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें श्याम नारायण मौर्य, रामायण प्रसाद, रामबली मौर्य, रामकरन प्रसाद, व मोहित कुमार घायल हो गए। बाइक, मोबाइल और 30 हजार नकदी भी आरोपियों ने लूट ली। वहीं जानकारी लेने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं।सभी का उपचार कराया जा रहा है। एक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service