
चौबेपुर। क्षेत्र के अमौली ग्राम सभा के भगतुआ गांव में ग्रामीण खड़ंजा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से परेशान हैं। रास्ता क्षतिग्रस्त होने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें तो हो ही रही है। प्राथमिक विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों के अनुसार बरसात के दिनों मे रास्ते की स्थिति और भी बत्तर हो जाती है। आए दिन गंदगी कीचड़ के कारण आने जाने वाले लोगों की गिरने से गंभीर चोट लग जाती है। ग्राम प्रधान से समस्या को लेकर अवगत भी कराया गया लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है।गांव के ही संतोष उपाध्याय बताते हैं कि उनको खेती करने और फसल की देख-रेख के लिए दिन में कई बार आन-जाना रहता है ताकि फसल को आवारा पशुओं से बचाया जा सके लेकिन रास्ता दुर्गम व आस-पास साफ-सफाई ना होने की वजह से जहरीले जानवरों के काटने और गिरने से चोट लगने का भय बना रहता है। वहीं गंगेश मिश्रा बताते हैं कि रास्ते को लेकर कई बार ग्राम प्रधान को बताया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि सीमा-विवाद का बहाना करके टाल दिया गया।उनका कहना है कि अगर सीमा विवाद था तो पहले खड़ंजा कैसे लगा?
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्थानीय विकासखण्ड चिरईगांव का निरीक्षण किया समस्त ग्राम प्रधानों के साथ गांवों में विकास और समस्याओं के त्वरित निवारण को लेकर बैठक भी की। सीडीओ ने नाराजगी भी जताई।साथ ही सख्त निर्देश भी दिए कि गांवों का सर्वे कर समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने का काम किया जाए।
अब देखना यह होगा कि इस मामले को लेकर क्या कुछ कार्यवाही होती है? आखिर कब तक इस समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल पाएगी?


Leave feedback about this