December 13, 2025
वाराणसी

कमिश्नरी सभागार कचहरी वाराणसी में “विकसित भारत के निर्माण में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का योगदान” विचार विमर्श संबंध में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-विकास मौर्या

वाराणसी। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन बैनर तले कमिश्नरी सभागार कचहरी वाराणसी में “विकसित भारत के निर्माण में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का योगदान” विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज हम सब यहाँ प्रमोद कुमार निगम जी के सपनों को साकार करने और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के लिए एकत्रित हुए हैं।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी हमारे विकासशील राष्ट्र की आर्थिक धमनियों में से एक हैं। आप ही हैं जो देश के कोने-कोने तक जरूरी सामान पहुंचाते हैं। आप वो लोग हैं जो बिना किसी बड़े पूंजी निवेश के, बिना किसी दिखावे के, समाज की असली जरूरतों को पूरा करते हैं। देश की कुल कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा इसी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है।अर्थात इस वर्ग का सशक्तिकरण, पूरी अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के बराबर है प्रमोद कुमार निगम जी का सपना था कि
फेरी पटरी व्यवसायियों को केवल जीविका का साधन ही नहीं, बल्कि सम्मानजनक पहचान भी मिले।राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन राष्ट्रीय स्तर पर उसी सपने को पूरा करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप  ने दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन भविष्य में देश के असंगठित क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ संगठन बन कर उभरेगा।जिस संगठन के पास देश आधे से अधिक राज्यों में इतना कुशल नेतृत्व और वहां के फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का समर्थन हो उस संगठन व उससे जुड़ें लोगों का भविष्य काफी उज्ज्वल होगा।भारत आज ‘विकसित भारत’ बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री जी का विजन है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने और इस विजन की सबसे बड़ी कड़ी आप लोग है।
कार्यक्रम संयोजक दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रमोद कुमार निगम जी ने अपने जीवन का बलिदान स्वच्छता के लिए दिया।
हमें उनके सपनों को साकार करना है और यह साबित करना है कि फेरी पटरी व्यवसायी न केवल मेहनतकश हैं बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी हैं।हमने कई वर्षों तक संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे। लेकिन हमें संघर्ष को संगठन, अनुशासन और शांति के मार्ग पर चलकर करना होगा।
याद रखिए, संगठित शक्ति से ही हम अपनी आवाज़ को देश की संसद तक पहुंचा सकते हैं।आज इस मंच से मैं यह घोषणा करता हूँ कि आने वाले छह महीनों में हमारा संगठन देश के हर राज्य में जागरूकता अभियान चलाएगा। हम ‘सुरक्षित आजीविका – सुरक्षित भविष्य’ के नारे के साथ हर छोटे से छोटे शहर तक पहुंचेंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
संगोष्ठी में प्रमुख  संयोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव,स्वगताध्यक्ष अजय सिंह “बॉबी” जी,परियोजना अधिकारी निधि वाजपेई ,कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया पाण्डेय, समाज सेवी अनिल किजवाडेकर जी, संरक्षक डॉ० राहुल सिन्हा, राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन संरक्षक अनिल कुमार जी,संरक्षक डॉ० गौरव प्रकाश जी,नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज कुमार जी,अधिवक्ता राजेश मिश्रा, अधिवक्ता प्रमतेश पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार सिंह,शासकीय अधिवक्ता ओंकार नाथ तिवारी, दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी उपाध्यक्ष, दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी महामंत्री शशांक श्रीवास्तव,अधिवक्ता गोपाल सिंह,अधिवक्ता शशांक श्रीवास्तव,अधिकवक्ता ऋतुराज श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह जी,धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा जी ने व संचालन राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम ने किया।
कार्यक्रम में रामचंद्र प्रजापति,चंदन शाह,मुन्ना शाह,दिलीप केशरी,मनोज जायसवाल, दीनानाथ पाल,मनोज गुप्ता,प्रेमचंद पांडे, सुभाष भारद्वाज,अर्चना चंदवानी समेत सैकड़ों पदाधिकारीगण एवं पथ विक्रेतगण उपस्थित थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service