चौबेपुर/वाराणसी। बुधवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर व चौबेपुर के पास दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मोबाइल छिनैती की घटना प्रकाश में आई। जिस बाबत स्थानीय थाने पर छिनैती को लेकर तहरीर दी गई। बताया जा रहा है कि गिरधर निवासी अभय नाथ चौबे जो कि कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात है रोज की ही तरह अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे जिस दौरान चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पैट्रोल पंप के पास दो अज्ञात बाइक सवार उनका मोबाइल छिनैती कर फरार हो गए। वहीं सैदपुर से वापस आ रहे तुलसी बिहार कालोनी, नवलपुर,शिवपुर निवासी वरुण कुमार सिंह की मोबाइल भी चौबेपुर के करीब अज्ञात अपाचे बाइक सवारों द्वारा मोबाइल छिनैती की गई। एक ही थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर मोबाइल छिनैती से स्थानीय पुलिस पर सवालिया निशान लग गया है। स्थानीय पुलिस क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी व छिनैती की घटनाओ को कम करने में असफल नजर आ रही है।

वाराणसी
अज्ञात बाइक सवारों ने छिनैती की घटना को दिया अंजाम, एक ही थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई छिनैती
- by श्रीकांत उपाध्याय
- February 19, 2025
- Less than a minute


Leave feedback about this